गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bajrang Poonia, United World Wrestling
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (23:59 IST)

बजरंग यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंचे

Bajrang Poonia
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के द्वारा बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में पहले पायदान पर पहुंच गए। 
 
पिछले साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के अलावा विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले 25 साल के इस भारतीय पहलवान के नाम 58 रैंकिंग अंक है जबकि रूस के अहमद चाकेव के नाम 21 अंक है। 
 
चीन में 23 मई से शुरू हो रहे एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे बजरंग इससे पहले पिछले साल नवंबर में पहले स्थान पर पहुंचे थे। उन्होंने मार्च में बुल्गारिया में दान कोलोव-निकोला पेट्रोव टूर्नामेंट में स्वर्ण जीता था।
ये भी पढ़ें
विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज को ट्रेनिंग देंगे रामनरेश