मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ATP Indian Wells Masters Tennis Tournament
Written By
Last Modified: रविवार, 10 मार्च 2019 (12:23 IST)

फ्रेटेनगेलो को हराकर जोकोविच इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में

Novak Djokovic। फ्रेटेनगेलो को हराकर जोकोविच इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में - ATP Indian Wells Masters Tennis Tournament
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी क्वालीफायर ब्योर्न फ्रेटेनगेलो को सीधे सेटों में हराकर शनिवार को एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई।
 
जनवरी में 7वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के बाद पहला मैच खेल रहे दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जोकोविच ने 7-6 (7/5), 6-2 से जीत दर्ज की।
 
जोकोविच ने दुनिया के 128वें नंबर के खिलाड़ी फ्रेटेनगेलो को 1 घंटा और 29 मिनट में हराया। सर्बिया के जोकोविच अगले दौर में जर्मनी के फिलिप कोहलश्रेबर से भिड़ेंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 6-4, 6-4 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिव थापा सहित 6 भारतीय मुक्केबाज फाइनल में