बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. GB Boxing Tournament
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 10 मार्च 2019 (12:47 IST)

शिव थापा सहित 6 भारतीय मुक्केबाज फाइनल में

Shiv Thapa
नई दिल्ली। शिव थापा और मोहम्मद हुसामुद्दीन सहित भारत के 6 मुक्केबाजों ने फिनलैंड के हेलसिंकी में चल रहे 38वें जीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
 
3 बार के एशियाई पदक विजेता थापा (60 किग्रा) ने रूस के मिखाइल वर्लामोव को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता असम के थापा अगले दौर में स्थानीय दावेदार अर्सलान खातेव से भिड़ेंगे।
 
सुमीत सांगवान (91 किग्रा) और पूर्व युवा विश्व चैंपियन सचिन सिवाच (52 किग्रा) को हालांकि सेमीफाइनल में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस बीच 56 किग्रा वर्ग में दोनों भारतीय मुक्केबाज आमने-सामने होंगे। इस वर्ग के फाइनल में हुसामुद्दीन का सामना विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले कविंदर सिंह बिष्ट से होगा।
 
राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन ने करीबी मुकाबले में कजाखस्तान के झानबोलात किदिरबाएव को 3-2 से हराया जबकि बिष्ट ने फ्रांस के जोर्डन रोड्रिग्ज को शिकस्त दी। दिनेश डागर (69 किग्रा), नवीन कुमार (91 किग्रा से अधिक) और युवा गोविंद साहनी (49 किग्रा) भी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत - ऑस्ट्रेलिया चौथे वनडे मैच का ताजा हाल