गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games, Heena Sidhu, Manu Bhaker
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (15:40 IST)

एशियाई खेल : हिना सिद्धू को कांस्य, मनु भाकर पांचवें स्थान पर

एशियाई खेल : हिना सिद्धू को कांस्य, मनु भाकर पांचवें स्थान पर - Asian Games, Heena Sidhu, Manu Bhaker
पालेमबांग। भारत की अनुभवी निशानेबाज हिना सिद्धू ने महिला एशियाई खेलों के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शुक्रवार को कांस्य पदक हासिल किया, जबकि युवा निशानेबाज मनु भाकर को एक बार फिर निराशा हाथ लगी और वे पांचवें स्थान पर रहीं।


मुकाबले में जब सिर्फ तीन निशानेबाज बचे थे, तब हिना लगभग परफेक्ट 10.8 का निशाना लगाने में सफल रहीं, लेकिन अगले निशाने में वे 9.6 अंक ही हासिल कर सकीं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। हिना और स्वर्ण पदक विजेता के बीच सिर्फ 0.1 अंक का फासला था। उन्होंने फाइनल में 219.3 अंक बनाए।

क्वालीफिकेशन दौर में हिना एक समय 13वें और 17वें स्थान पर थीं लेकिन लय पाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तालिका में ऊपर चढ़ती गईं। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सोलह साल की मनु के लिए आज एक और निराशाजनक दिन रहा जब वे 176.2 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल से एलिमिनेट हुईं।

यह लगातार दूसरी स्पर्धा है जब मनु ने क्लालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में चूक गईं। हरियाणा की इस खिलाड़ी ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में खेलों का रिकॉर्ड बनाया था और वे आज क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियाई खेलों में डोपिंग का पहला मामला, तुर्कमेनिस्तान का पहलवान बाहर