• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anderson Peters of Greneda nudge past Neeraj Chopra at Diamond League
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (14:11 IST)

अरशद नदीम से नहीं, इस बार पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता से हारे नीरज चोपड़ा

नीरज ने 89.49 के रिकार्ड थ्रो के साथ डायमंड लीग के फाइनल में किया क्वालिफाई

अरशद नदीम से नहीं, इस बार पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता से हारे नीरज चोपड़ा - Anderson Peters of Greneda nudge past Neeraj Chopra at Diamond League
पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ 89.49 थ्रो कर दूसरे के साथ फाइनल के लिये क्वालिफाई कर लिया है।डायमंड लीग का फाइनल मुकाबला अगले महीने होगा।

स्विट्जरलैंड में लुसाने में शुक्रवार को डायमंड लीग 2024 की स्पर्धा में नीरज ने अपने अंतिम प्रयास में इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ 89.49 मीटर का थ्रो किया।


नीरज ने डायमंड लीग मीटिंग सीरीज टेबल में शीर्ष छह में स्थान बनाते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। नीरज ने इस थ्रो के साथ स्वयं के पेरिस ओलिंपिक में फेंके 89.45 मीटर के थ्रो के रिकार्ड को तोड़ा।भारतीय एथलीट का पहला थ्रो 82.10 मीटर, दूसरा 83.21 मीटर, तीसरा 83.31 मीटर, चौथा 82.34 मीटर, पांचवे थ्रो में 85.58 मीटर भाला फेंका। इसके बाद अपने आखिरी थ्रो में नीरज शानदार प्रदर्शन करते हुए 89.49 मीटर पहुंचे।
UNI

ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर थ्रो कर पहले स्थान पर रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स वही भाला फेंक खिलाड़ी है जो पेरिस ओलंपिक में  88 . 54 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। 89 . 45 मीटर का थ्रो फेंकने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे थे।

उनको पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तानी प्रतिद्वंदी अरशद नदीम से हार मिली थी। नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो ही 92 . 97 मीटर का लगाया था। उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91 . 79 मीटर का लगाया था।गौरतलब है कि अरशद नदीम ने अपना नाम डायमंड लीग प्रतियोगिता से वापस ले लिया था।