• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. African footballer chased, beaten, racially abused by crowd in Kerala's Malappuram
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 14 मार्च 2024 (13:33 IST)

केरल में विदेशी फुटबॉलर के साथ शर्मनाक हरकत, नस्लवाद का शिकार हुआ खिलाड़ी

केरल में विदेशी फुटबॉलर के साथ शर्मनाक हरकत, नस्लवाद का शिकार हुआ खिलाड़ी - African footballer chased, beaten, racially abused by crowd in Kerala's Malappuram
Screen Grab


 

African footballer beaten in Kerala : केरल के मल्लपुरम (Malappuram) जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। विदेशी फुटबॉल खिलाड़ी नस्लवाद का शिकार हुआ। घटना मंगलवार को एरिकोड के पास स्थानीय फुटबॉल क्लबों के बीच हो रहे मैच के दौरान घटी। डेरासौबा जूनियर (Dairrassouba Hassane Junior) फुटबॉल क्लब जवाहर मावूर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसने सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान आइवरी कोस्ट के इस फुटबॉलर को  दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। कुछ दर्शकों ने आरोप लगाया कि उसने उनमें से एक को लात मारी थी जिसके कारण यह घटना हुई, जबकि फुटबॉलर ने भीड़ पर उसके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

वीडियो में नीली टी-शर्ट पहने हुए डेरासौबा हसने जूनियर नाम का यह खिलाड़ी एरिकोड (Areekode) में जमीन पर छटपटाता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि लोगों का एक समूह उसका पीछा कर रहा है।

हसने जूनियर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में फुटबॉलर ने आरोप लगाया कि उनकी टीम को कॉर्नर किक मिली और जब वह अपनी पोजीशन लेने वाले थे तो भीड़ ने उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भीड़ ने उन पर पथराव किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


हसने जूनियर जवाहर मावूर ने फुटबॉल क्लब के सदस्य के रूप में सेवेन्स फुटबॉल टूर्नामेंट (Sevens tournament) में भाग लिया। मलप्पुरम जिले में यह अत्यधिक लोकप्रिय है, स्थानीय स्टेडियमों में बड़ी भीड़ में लोग इसे देखने आते हैं।