गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. After Sidhi and Bhopal now urination scandal in Shivpuri
Last Modified: रविवार, 3 मार्च 2024 (19:25 IST)

सीधी, भोपाल के बाद अब शिवपुरी में पेशाब कांड, बर्फ पर लिटाकर की युवक की पिटाई

सीधी, भोपाल के बाद अब शिवपुरी में पेशाब कांड, बर्फ पर लिटाकर की युवक की पिटाई - After Sidhi and Bhopal now urination scandal in Shivpuri
After Sidhi and Bhopal now urination scandal in Shivpuri : सीधी और भोपाल के बाद अब मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर एक युवक की पिटाई करने और मुंह पर पेशाब करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना एक माह पहले की बताई जा रही है। पुलिस ने इसमें मामला भी दर्ज किया था, लेकिन अब इसी केस से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आने से बवाल मच गया है।
खबरों के अनुसार, घटना शिवपुरी के करैरा की बताई जा रही है। आरोपियों ने युवक को बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर खूब मारा-पीटा। इतना ही नहीं उसके मुंह पर पेशाब किया और बाद में युवक को पैरों में गिराकर हाथ जुड़वाए। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को कार में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।

घटना से जुड़ा वीडियो हुआ वायरल : इसके बाद रात करीब 2 बजे आरोपी उसे अपनी कार में बैठाकर मुंगावली तिराहे पर फेंककर चले गए। घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने मामले में मांग की है कि और धाराएं बढ़ाई जाएं। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने जो घटना बताई थी, उसी के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था, अब वह जो बता रहा है, उसके मुताबिक कार्रवाई करेंगे।
उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले मध्य प्रदेश में सीधी और राजधानी भोपाल के पेशाब कांड ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया था। सीधी में एक युवक ने शराब के नशे में आदिवासी शख्‍स के चेहरे पर पेशाब कर दिया था। बाद में घटना का वीडियो वायरल होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ऐसा ही एक मामला भोपाल से भी सामने आया था, जहां दबंगों ने एक दलित के साथ मारपीट कर मुंह पर पेशाब की थी।
Edited By : Chetan Gour