• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 25 positive of Corona virus in Ukraine football team
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जून 2020 (19:27 IST)

यूक्रेन फुटबॉल टीम में Corona virus के 25 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

Ukraine
वॉशिंगटन। यूक्रेन की एक फुटबॉल टीम में खिलाड़ियों और स्टाफ में से कोरोना वायरस के 25 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
 
यूक्रेन फुटबॉल संघ ने कहा कि कारपाटी एलविव टीम में 65 लोगों की जांच कराई गई थी लेकिन किसी भी खिलाड़ी या स्टाफ का नाम नहीं बताया गया है।
 
यूक्रेन लीग पिछले हफ्ते बहाल हुई थी। इस टीम का पहला मैच संदिग्ध मामलों के कारण रद्द हो गया था और अब लीग को दो और मैचों के लिए स्थगित कर दिया गया है। टीम ने कहा कि पॉजिटिव आए हर व्यक्ति को पृथकवास में रखा गया है।
 
करपाटी के खिलाड़ी इगोर नाजारिना ने यूक्रेन टीवी चैनल ‘फुटबॉल’ को बताया कि उन्हें नहीं लगता कि क्लब में किसी में भी कोविड-19 के लक्षण थे।
ये भी पढ़ें
Covid-19 महामारी से डरे ब्रावो, हेटमायर, कीमो पॉल का इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार