• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. आलेख
  4. Spectators will get free entry into the stadium for Kho-Kho World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (11:34 IST)

खो-खो विश्व कप के लिए दर्शकों को स्टेडियम में मिलेगा मुफ्त प्रवेश

खो-खो विश्व कप के लिए दर्शकों को स्टेडियम में मिलेगा मुफ्त प्रवेश - Spectators will get free entry into the stadium for Kho-Kho World Cup
Kho Kho World Cup 2024 : भारत की मेजबानी में अगले महीने वाले पहले खो-खो विश्व कप के मैचों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में मुफ्त में प्रवेश मिलेगा।

भारतीय खो-खो महासंघ (KKFI) के अध्यक्ष और इस विश्व कप आयोजन समिति के प्रमुख सुधांशु मित्तल ने यहां जारी विज्ञप्ति में रविवार बताया की खिलाडियों और प्रसंशकों की नयी पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए खो-खो विश्व कप 2025 के दौरान महिला और पुरुष वर्ग दोनों मैचों में दर्शकों को स्टेडियम में मुफ्त में प्रवेश मिलेगा।
 
मित्तल ने कहा, ‘‘ इस विश्व कप के मैचों को देखने के लिए स्टेडियम आने वाले स्कूल के बच्चों को स्नैक्स (अल्पाहार) भी दिए जाएंगे।’’
खो-खो विश्व कप आयोजन नयी दिल्ली (इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम) और नोएडा (नोएडा इनडोर स्टेडियम) में 13 जनवरी से 25 जनवरी 2025 से होगा।
 
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 21 और महिला वर्ग में 20 टीम भाग लेंगी। पुरुष वर्ग का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा।  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
छठे नंबर पर हो सकते हैं खतरनाक, बस यह करने की है जरुरत, रवि शास्त्री की रोहित को सलाह