• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 23 December 2024 live updates
Last Updated : सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (20:23 IST)

फिल्म निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

LIVE:  फिल्म निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन - Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 23 December 2024 live updates
यूपी में पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। मोदी ने कहा कि पहले की किसी भी सरकार के समय इस तरह ‘मिशन मोड’ में युवाओं को भारत सरकार में पक्की नौकरी नहीं मिली है। जानिए आज की प्रमुख खबरें.... 


07:47 PM, 23rd Dec
Photo Credit : Twitter
फिल्म निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। श्याम बेनेगल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे।

02:35 PM, 23rd Dec
डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले डेढ़ साल में युवाओं को करीब 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां दी हैं और यह अपने आप में एक ‘बहुत बड़ा रिकॉर्ड’ है। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मोदी ने कहा कि पहले की किसी भी सरकार के समय इस तरह ‘मिशन मोड’ में युवाओं को भारत सरकार में पक्की नौकरी नहीं मिली है।

02:33 PM, 23rd Dec
इंदौर में 2 कारखानों में आग : इंदौर के एक औद्योगिक क्षेत्र में दो कारखानों में सोमवार को भीषण आग लग गई और अग्निकांड में फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक का दाना बनाने वाले कारखाने में पहले आग लगी और कुछ ही देर में लपटों ने इससे सटी उस इकाई को भी अपनी जद में ले लिया जहां पैकेजिंग का कागज बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कारखानों में आग बुझाने के प्रयास जारी हैं और अग्निकांड में किसी जनहानि की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। चश्मदीदों ने बताया कि कारखानों से उठते काले धुएं का गुबार काफी दूर से देखा जा सकता था।

09:34 AM, 23rd Dec
लखनऊ में 42 लॉकर तोड़े, बैंक में करोड़ों की चोरी, एक भी गार्ड नहीं था, अलार्म भी नहीं बजा : लखनऊ की इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। सबसे बडा सवाल है कि इस बैंक में एक भी गार्ड मौजूद नहीं था। न ही चोरी के वक्त बैंक का अलार्म बजा। मामला चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगाकर चोरों के लॉकर काटने के मामले में बैंक प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। बैंक में सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड नहीं है। बैंक में बाहर की तरफ दो और अंदर चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन एक ही कैमरे में चोरों की फुटेज आई। बाकी कैमरों के एंगल स्ट्रॉन्ग रूम की तरफ नहीं थे। इसका फायदा चोरों ने उठाया। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि चोरों ने बैंक में लगे अलार्म सिस्टम का तार काट दिया था। इसी वजह से अलार्म बजा नहीं। सवाल यह भी है कि कहीं अलार्म पहले से खराब तो नहीं था। जानकारों के अनुसार आमतौर पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने पर अलार्म सिस्टम खुद एक्टिव हो जाता है। ऐसे में तार काटते वक्त भी अलार्म बजना चाहिए था। बैंक की खराब सुरक्षा व्यवस्था का फायदा चोरों ने उठाया और बड़ी आराम से वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की 50 फुटेज मिली है। ओवरसीज बैंक में चोरी के लिए शातिरों ने पूरी रेकी की थी। उन्हें सीसीटीवी कैमरों, गार्ड नहीं रहने सबकी जानकारी थी। यही नहीं लॉकर तक वे कैसे आसानी से पहुंच सकते हैं, इसका भी चोरों ने खाका तैयार कर रखा था।

09:24 AM, 23rd Dec
आयकर विभाग के हाथ लगी सौरभ शर्मा की डायरी, 100 करोड़ से ज्यादा का मिला लेनदेन : भोपाल में मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार में मिले सोने और कैश के मामले में आयकर टीम को कुछ दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर खुलासा हुआ है कि सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग के अफसरों के साथ 100 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन किया है। बता दें कि भोपाल में गुरुवार रात मेंडोरी के जंगल में मिली इनोवा कार ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। इस इनोवा कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश मिला था। अब मामले की पड़ताल के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को एक डायरी और कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं। जिसमें खुलासा हुआ है कि RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने सालभर में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन किया है, यह लेन-देन उसने परिवहन विभाग के अफसरों के साथ किया है।

08:52 AM, 23rd Dec
मंत्रियों के पदों को लेकर खींचतान शुरू : महाराष्ट्र में महायुति सरकार बन गई है। आपस में तकरार के बाद भी विभागों का बंटवारा भी हो गया है, लेकिन अब महायुति में संरक्षक मंत्रियों के पदों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। शिवसेना के मंत्री भरत गोगावाले और संजय शिरसाट ने पहले ही रायगढ़ और छत्रपति संभाजीनगर पर दावा ठोक दिया है, लेकिन एनसीपी और बीजेपी के कुछ लोग भी इन जिलों पर नजर गड़ाए हुए हैं। 42 मंत्री हैं, लेकिन 12 जिलों का सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं है। कई जिलों में कई मंत्री हैं, जिसकी वजह से उन पर खींचतान हो रही है। संरक्षक मंत्री जिला योजना और विकास परिषद के फंड को नियंत्रित करते हैं, जिसका उपयोग जिलों में विभिन्न विकास और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं के लिए किया जाता है। वे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की अध्यक्षता भी करते हैं। हालंकि शिवसेना के मंत्री शंभूराज देसाई ने दावा किया कि मंत्री पद, विभाग आवंटन या संरक्षक मंत्री पदों को लेकर कोई विवाद नहीं है। वहीं राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सरकार संरक्षक मंत्री पदों को लेकर किसी भी तरह के विवाद को रोकेगी।

08:38 AM, 23rd Dec
महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा, डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत : देशभर में हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। वागोली में केसनंद नाकेपर में पुणे से आने वाले भार्गव बिल्टवेज एंटरप्राइजेज के डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला। इसमें दो बच्चों समेत बच्चों के चाचा और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। यह घटना वाघोली के केसनंद नाके पर पुलिस स्टेशन के सामने रात करीब 12 बजे हुई। डंपर ड्राइवर नशे में था।

3 खालिस्तानी आतंकवादी ढेर : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों से यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकयों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। जिसमें गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह मरे गए। गोली लगने से घायल सभी अपराधियों को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें
क्रिसमस पर 9 कैथोलिक चर्चों में होंगे विशेष आयोजन