उज्जैन सिंहस्थ में रोगियों का उपचार रंगों से कर रहे हैं वैद्य
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ में 2 ऐसे वैद्यराज हैं, जो श्रद्धालुओं के रोग का उपचार उनके हाथ और उंगलियों में सात रंगों का प्रयोग कर, कर रहे हैं।
मुंबई निवासी वैद्य पृथ्वी डावर और भोपाल निवासी वैद्य भृगु सिंहस्थ के मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के रोग का उपचार उनके उंगलियों में सात रंगों का प्रयोग कर, कर रहे हैं। वैद्यद्वय ने बताया कि इस नई चिकित्सा पद्धति के बारे में कम लोगों को जानकारी है। रोगियों का इलाज करने में अधिकतम 2 मिनट का वक्त लगता है।
उन्होंने बताया कि चक्कर आना, बेहोशी, लू लगना, कान की समस्या, अनिद्रा, घुटना दर्द, आंखों में पानी आना, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द और पेट दर्द इन सब बीमारीयों का इलाज रंगों के माध्यम से अलग-अलग तरीके से किया जाता है।
इस पद्धति को इन्होंने रशिया के प्रोफेसर पार्क जी बु से सीखा है। उपचार की ये पद्धति प्राचीन है। एक्यूप्रेशर की तरह इस उपचार की पद्धति को भी लोकप्रिय किया जा रहा है। यह उपचार की पद्धति काफी सस्ती भी है। (वार्ता)