• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. श्रावण मास विशेष
  4. sawan somwar 2024 dos and donts
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (11:57 IST)

Sawan somvar 2024 : श्रावण सोमवार को क्या करें और क्या नहीं करें?

Sawan Maas 2024
Sawan somwar 2024: हिंदू धर्म में व्रतों का सबसे श्रेष्ठ मास श्रावण मास 22 जुलाई 2024 सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। इस माह में हर सोमवार और मंगलवार का अपना अलग ही महत्व होता है। इस माह में क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए यह नियम जरूर जान लें। नियम से व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। ALSO READ: प्रथम श्रावण सोमवार का व्रत किस तारीख को है, जानें व्रत एवं पूजा विधि
 
श्रावण सोमवार पर क्या करें:-
 
1. इस दिन शिवलिंग की पूजा के साथ ही मां पार्वती का पूजन करें।
 
2. दिनभर व्रत रखकर केवल एक ही बार नमकरहित भोजन ग्रहण करें। 
 
3. श्रावण में सफेद पुष्प, सफेद चंदन, अक्षत, पंचामृत, सुपारी, फल, गंगाजल या शुद्ध जल से भगवान शिव एवं पार्वती का पूजन करें।
 
4. पूजन के समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप निरंतर करते रहें।
 
5. इन दिनों शिव जी के मंत्र, चालीसा, आरती, स्तुति, कथा आदि अधिक से अधिक पढ़ें अथवा सुनें।
 
6. गरीबों को भोजन कराएं, सामर्थ्यनुसार दान करें।
 
7. व्रत के दौरान फल का प्रयोग कर सकते हैं।
 
8. यदि कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं तो कावड़ के जल को ढंककर रखें।
 
9. पार्थिव या पत्‍थर के शिवलिंग की पूजा करें। 
 
10. शिवामुट्ठी अर्पण करें। 
क्या न करें :
 
1. भगवान शिव के सामने शंख न बजाएं और न ही शंख से जल अर्पित करें।
 
2. इस दिन शिव जी को केतकी के पुष्प और लाल पुष्प अर्पित न करें। 
 
3. शिवजी की हल्दी, मेहंदी, कुमकुम, सिंदूर या रोली से पूजा न करें। 
 
4. शिव जी के सामने ताली न बजाएं और न ही गालों से आवाज निकालें।
 
5. शिवजी को तुलसी, नारियल और तिल भी अर्पित न करें।
 
6. इस दिन नशा न करें। बाल और नाखून न काटें। शरीर पर तेल न लगाएं।
 
7. देवता, माता-पिता, गुरु, जीवनसाथी, मित्र, मेहमान आदि किसी का अपमान न करें। 
 
8. किसी भी जीव को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।
 
9. पूरे श्रावण माह में तामसिक भोजन, लहसुन और प्याज का सेवन न करें।
 
10. किसी को भी अपशब्द न कहें और न ही गाली निकालें।
ये भी पढ़ें
Sawan somvar 2024 : सभी ज्योतिर्लिंगों और शिवलिंगों में सबसे महान शिवलिंग कौनसा है?