मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. श्रावण मास विशेष
  4. Shravan Worship Mantra
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 2 जुलाई 2024 (12:36 IST)

22 जुलाई से श्रावण मास, शिवलिंग की पूजा करते समय बोलें ये खास मंत्र

shravan monday
Highlights 
 
* पहला श्रावण सोमवार 22 जुलाई  को।  
* शिव जी को बिल्वपत्र चढ़ाते समय कौनसा मंत्र बोलें। 
* अपार धन चाहिए तो इस मंत्र से करें शिव पूजन। 
Shravan Special : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार 22 जुलाई से शिव पूजन का सबसे खास महीना श्रावण मास का शुभारंभ हो रहा हैं और इसी दिन पहला श्रावण सोमवार व्रत भी किया जाएगा। 
 
धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रावण मास में शिव जी की आराधना करते समय उन्हें विशेष कर श्रावण सोमवार के दिन बिल्व पत्र यानि बेल पत्र चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि, धन और शांति आती है। इस दिन शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने का विशेष महत्व हैं, क्योंकि बिल्व पत्र को शिव जी के तीनों नेत्रों का प्रतीक माना जाता है। उनके यह तीन नेत्र भूत, भविष्य और वर्तमान देखते हैं। अतः श्रावण मास में शिव जी की आराधना करते समय पूरे महीने या विशेष कर श्रावण सोमवार के दिन बिल्व पत्र/बेल पत्र चढ़ाना चाहिए।
 
कब तोड़े बिल्वपत्र : मान्यता नुसार बिल्व पत्र तोड़ते समय इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी, अमावस्या और किसी भी माह की संक्राति पर कभी भी बिल्वपत्र नहीं तोड़ना चाहिए। 
बिल्वपत्र चढ़ाने का मंत्र : Mantra for offering Bilva leaves
 
नमो बिल्ल्मिने च कवचिने च नमो वर्म्मिणे च वरूथिने च
नमः श्रुताय च श्रुतसेनाय च नमो दुन्दुब्भ्याय चा हनन्न्याय च नमो घृश्णवे॥
दर्शनं बिल्वपत्रस्य स्पर्शनम्‌ पापनाशनम्‌। अघोर पाप संहारं बिल्व पत्रं शिवार्पणम्‌॥
त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रिधायुधम्‌। त्रिजन्मपापसंहारं बिल्वपत्रं शिवार्पणम्‌॥
अखण्डै बिल्वपत्रैश्च पूजये शिव शंकरम्‌। कोटिकन्या महादानं बिल्व पत्रं शिवार्पणम्‌॥
गृहाण बिल्व पत्राणि सपुश्पाणि महेश्वर। सुगन्धीनि भवानीश शिवत्वंकुसुम प्रिय। 
 
अतः आप भी यदि श्रावण में भगवान भोलेनाथ को बिल्वपत्र पर अर्पित करने की सोच रहे हैं तो उपरोक्त मंत्र बोलते हुए शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाएं। जिससे कि भगवान शिव प्रसन्न आप पर हो तथा इसे चढ़ाने से होने वाले पूरे लाभ आपको प्राप्त हो और जीवन में शुभ चमत्कारिक परिणाम मिलें। इस तरह मंत्र-पूजन से घर में सुख-समृद्धि, शांति और अपार धन की प्राप्ति होती है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
 
ये भी पढ़ें
श्री खाटू श्याम स्तुति- हाथ जोड़ विनती करूं ॐ श्री श्याम देवाय नमः