गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. महाशिवरात्रि
  4. bholenath online darshan links 12 jyotirlinga official website Mahashivratri 2025
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (18:16 IST)

महाशिवरात्रि पर कहां कहां होते हैं भोलेनाथ के ऑनलाइन लाइव दर्शन, जानें पूरी जानकारी

काशी विश्वनाथ से महाकाल तक, महादेव के प्रमुख मंदिर जहां होते हैं शिवलिंग के लाइव दर्शन

महाशिवरात्रि पर कहां कहां होते हैं भोलेनाथ के ऑनलाइन लाइव दर्शन, जानें पूरी जानकारी - bholenath online darshan links 12 jyotirlinga official website Mahashivratri 2025
bholenath online darshan links : महाशिवरात्रि 2025 का पर्व आने वाला है, और इस पावन अवसर पर भगवान शिव के भक्त देश-विदेश से उनके दर्शन और पूजा करने के लिए उमड़ते हैं। इस दिन मंदिरों में विशेष रुद्राभिषेक, शिव चालीसा पाठ, महामृत्युंजय जाप और भव्य आरती का आयोजन किया जाता है। लेकिन कई भक्त ऐसे भी होते हैं जो व्यस्तता, स्वास्थ्य या दूरी के कारण ज्योतिर्लिंग और प्रसिद्ध शिव मंदिरों में नहीं जा सकते। ऐसे में ऑनलाइन लाइव दर्शन एक बेहतरीन विकल्प बन गया है। अब घर बैठे ही इंटरनेट, मोबाइल ऐप्स और धार्मिक चैनलों के माध्यम से शिवलिंग के दर्शन किए जा सकते हैं। यदि आप इस महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के ऑनलाइन लाइव दर्शन करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। आइए जानते हैं किन-किन मंदिरों में ऑनलाइन लाइव दर्शन की सुविधा उपलब्ध है और आप कहां देख सकते हैं।
 
1. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, गुजरात
सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। महाशिवरात्रि के दिन यहां विशेष रुद्राभिषेक और शिव तांडव स्तोत्र पाठ किया जाता है। यहां आपको ऑनलाइन लाइव दर्शन की सुविधा उपलब्ध होती है। सोमनाथ मंदिर की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग और यूट्यूब चैनल और फेसबुक लाइव भी किए जाते हैं। 
लाइव दर्शन प्लेटफॉर्म: somnath.org
 
2. काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
काशी विश्वनाथ मंदिर को मोक्षदायिनी नगरी काशी का हृदय माना जाता है। मान्यता है कि यहां शिव के दर्शन मात्र से जन्मों के पाप मिट जाते हैं। यहां भी आपको ऑनलाइन लाइव दर्शन की सुविधा मिल जाएगी। ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप और Aastha TV और Sanskar TV पर लाइव प्रसारण होते हैं। 
लाइव दर्शन प्लेटफॉर्म: shrikashivishwanath.org
 
3. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को भगवान शिव का सबसे जागृत स्थान माना जाता है। यहां की भस्म आरती विश्व प्रसिद्ध है। महाकालेश्वर मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट एवं फेसबुक, यूट्यूब और धर्मिक चैनलों पर लाइव प्रसारण के माध्यम से आपको ऑनलाइन लाइव दर्शन की सुविधा मिल सकती है। 
लाइव दर्शन प्लेटफॉर्म: shrimahakaleshwar.com 
 
4. केदारनाथ धाम, उत्तराखंड
केदारनाथ धाम चार धामों में से एक है और यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस मंदिर का महत्व महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित आधिकारिक यूट्यूब चैनल से आप ऑनलाइन लाइव दर्शन कर सकते हैं। 
लाइव दर्शन प्लेटफॉर्म: badrinath-kedarnath.gov.in
 
5. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश
यह ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी के बीच स्थित है और इसकी आकृति ओंकार (ॐ) के आकार में मानी जाती है। यहां आप ऑनलाइन लाइव दर्शन की सुविधा, मंदिर की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव दर्शन से या फिर फेसबुक लाइव और Aastha TV पर सीधा प्रसारण के माध्यम से कर सकते हैं। 
लाइव दर्शन प्लेटफॉर्म: shriomkareshwar.org
 
अगर इस महाशिवरात्रि 2025 पर आप भोलेनाथ के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश मंदिर नहीं जा सकते, तो ऑनलाइन लाइव दर्शन एक शानदार विकल्प है। महाशिवरात्रि पर इन माध्यमों से भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों और प्रमुख शिव मंदिरों के दर्शन करें और घर बैठे महादेव की कृपा प्राप्त करें। साथ ही, "ॐ नमः शिवाय" का जाप करें, शिवलिंग का जलाभिषेक करें और भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहें।