गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock markets gave up early gains
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 23 अगस्त 2023 (11:58 IST)

Mumbai Share bazaar: शेयर बाजारों ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स व निफ्टी रहे नुकसान में

Mumbai Share bazaar: शेयर बाजारों ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स व निफ्टी रहे नुकसान में - Stock markets gave up early gains
Mumbai Share bazaar: वैश्विक बाजारों (global markets) के मिले-जुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले। हालांकि विदेशी कोषों की सतत निकासी की वजह से शेयर बाजारों ने बाद में अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 216.07 अंक की बढ़त के साथ 65,436.10 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) शुरुआती कारोबार में 53.75 अंक की बढ़त के साथ 19,450.20 अंक पर रहा।
 
हालांकि बाद में सेंसेक्स 76.55 अंक के नुकसान से 65,143.48 अंक पर आ गया, वहीं निफ्टी 20.10 अंक टूटकर 19,376.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, ऐक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी लाभ में थे।
 
वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 495.17 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजनीतिक सलाहकार के यहां ED का छापा, छत्तीसगढ़ सीएम ने बताया जन्मदिन का तोहफा