• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. share market crossed 75,000 first time
Last Updated : मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (22:37 IST)

75000 के रिकॉर्ड स्तर को छूकर फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

एशिया, यूरोप व अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख

75000 के रिकॉर्ड स्तर को छूकर फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट - share market crossed 75,000 first time
share market crossed 75,000 first time : स्थानीय शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स ( BSE Sensex) 59 अंक के नुकसान में रहा। हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स एक समय पहली बार 75,000 अंक के स्तर को पार कर गया था वहीं निफ्टी (Nifty) ने भी अपना नया सर्वकालिक उच्चस्तर छुआ था।
 
सेंसेक्स 74,683.70 अंक पर बंद हुआ : 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 58.80 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,683.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 381.78 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 75,124.28 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.55 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,642.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 102.1 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 22,768.40 अंक पर पहुंच गया था।
 
इन शेयरों में रही लाभ-हानि : सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और आईटीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, ऐक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।
 
एशिया, यूरोप व अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा।
 
sensex 75000
 
घरेलू शेयर बाजार कारोबार के दौरान नए शिखर पर पहुंचा : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार कारोबार के दौरान नए शिखर पर पहुंच गया था लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह नुकसान में रहा। इसका कारण अमेरिका में कल बुधवार को जारी होने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़े हैं। इसके आधार पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के आने वाले समय में नीतिगत दर में कटौती के बारे में अंदाजा लगेगा। हाल में उम्मीद से बेहतर रोजगार और विनिर्माण के आंकड़ों को लेकर भी चिंता बढ़ी है। इसको देखने से लगता है कि इस साल नीतिगत दर में कटौती आगे खिसक सकती है।
 
एफआईआई) ने 684.68 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 684.68 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 90.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सेंसेक्स सोमवार को 494.28 अंक चढ़ा था जबकि निफ्टी 152.60 अंक के लाभ में रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta