शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex loses 49 points on selling in IT and bank stocks
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (17:21 IST)

आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 49 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही मामूली गिरावट

आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 49 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही मामूली गिरावट - Sensex loses 49 points on selling in IT and bank stocks
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 49 अंक टूट गया। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और नेस्ले प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 320 अंक तक चढ़ गया था लेकिन अंत में यह शुरुआती लाभ गंवाते हुए 48.99 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,196.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 59,566.67 अंक तक गया और नीचे में 58,974.26 अंक तक आया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.20 अंक यानी 0.06 प्रतिशत फिसलकर 17,655.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और नेस्ले प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पॉवरग्रिड शामिल हैं।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बंद था।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार शुरुआती लाभ गंवाते हुए स्थिर बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.37 प्रतिशत टूटकर 93.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 811.75 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
लखनऊ के Hotel Levana के मालिक रोहित और राहुल अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया