गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex jumps 620 points sharply in Reliance and bank shares
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (18:50 IST)

गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, रिलायंस व बैंक शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 620 अंक उछला

गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, रिलायंस व बैंक शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 620 अंक उछला - Sensex jumps 620 points sharply in Reliance and bank shares
मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स जहां 620 अंक उछलकर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी ने 17,100 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया। कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर चिंता के बावजूद वैश्विक बाजारों में सुधार के बीच निवेशकों ने हाल में गिरावट वाले बैंक, वित्त और ऊर्जा शेयरों की लिवाली की।

कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में सुधार तथा उत्साहजनक वृहद आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों पर सकारात्मक असर पड़ा है। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 619.92 अंक यानी 1.09 प्रतिशत उछलकर 57,684.79 पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 183.70 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,166.90 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में 5.73 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टाइटन और कोटक बैंक शामिल हैं। इनमें 1.58 प्रतिशत तक की गिरावट आई।
 
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। उधर अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.97 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 22 पैसे की तेजी के साथ 74.91 पर पहुंच गई। शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं और उन्होंने मंगलवार को 5,445.25 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
Omicron का खौफ, दिल्ली में लंदन और एम्सटर्डम से लौटे 4 यात्री कोरोना संक्रमित