गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex crosses 61,600 mark amid strength in global markets
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 नवंबर 2022 (12:38 IST)

वैश्विक बाजारों की मजबूती के बीच सेंसेक्स 61,600 अंक के पार पहुंचा, निफ्टी में भी रही बढ़त

वैश्विक बाजारों की मजबूती के बीच सेंसेक्स 61,600 अंक के पार पहुंचा, निफ्टी में भी रही बढ़त - Sensex crosses 61,600 mark amid strength in global markets
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 124 अंक से अधिक चढ़कर 61,600 अंक के पार पहुंच गया। निफ्टी ने भी बढ़त दर्ज की। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 124.35 अंक चढ़कर 61,634.93 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 38 अंक के लाभ के साथ 18,305.25 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
बीएसई सेंसेक्स कुछ देर के बाद 248.22 अंक के लाभ के साथ 61,760.67 अंक पर और निफ्टी 75 अंक चढ़कर 18,342.25 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पॉवर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में थे। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
 
पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 91.62 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,510.58 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.05 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,267.25 अंक पर बंद हुआ था।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी लेकिन शंघाई के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 85.24 प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 789.86 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta