शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. When there was a loss, the girl was killed and thrown in the car
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 नवंबर 2022 (09:50 IST)

शेयर बाजार में किया इन्वेस्ट, घाटा हुआ तो युवती की हत्या कर कार में पटका, ऐसे खुला राज

शेयर बाजार में किया इन्वेस्ट, घाटा हुआ तो युवती की हत्या कर कार में पटका, ऐसे खुला राज - When there was a loss, the girl was killed and thrown in the car
रायपुर, श्रद्धा हत्याकांड के बाद लगातार युवतियों की हत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं। अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक और सनसनीखेज वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया है। युवती की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को सड़ने के लिए अपनी कार में ही छोड़ दिया। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी युवती की लाश को सही समय पर ठिकाने भी लगाने वाला था, लेकिन कार से आ रही बदबू ने हत्याकांड का राज खोल दिया।

मृतका की पहचान प्रियंका सिंह के रूप में हुई है। वह बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा में किराये के मकान में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। यहां युवती की मुलाकात आशीष साहू से हुई, जिसने युवती के साथ दोस्ती कर ली। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी आशीष साहू ने बताया कि दोनों मिलकर शेयर मार्केट में पैसे लगाते थे, जिसमें दोनों को बड़ा नुकसान हुआ। इस बीच पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई और प्रियंका सिंह आशीष साहू पर पैसे के लिए दबाव बनाने लगी।

विवाद के बाद आरोपी ने युवती की गाड़ी में दयालबंद के पास गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को गाड़ी में भरकर अपने कस्तूरबा नगर स्थित घर पर लाकर रख दिया। चार दिनों तक कार में रहने के कारण शव से तेज बदबू आने लगी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर कार से लाश को बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष साहू को गिरफ्तार किया है।

पिछले एक हफ्ते में हत्या की यह तीसरी घटना है, जिसमें निर्ममता से हत्या करने की बात सामने आई है। दूसरी तरफ श्रद्धा वाकर हत्याकांड अभी सुलझा ही नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में आई गिरावट, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं ताजा दाम