• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty fall due to selling in Reliance and Powergrid shares
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (17:52 IST)

रिलायंस और पॉवरग्रिड के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट

रिलायंस और पॉवरग्रिड के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट - Sensex and Nifty fall due to selling in Reliance and Powergrid shares
मुंबई। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, पॉवरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बिकवाली होने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट रही। अत्यधिक उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 68.36 अंक यानी 0.10 प्रतिशत गिरकर 66,459.31 पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान एक समय यह 66,658.12 अंक के ऊपरी और 66,388.26 अंक के निचले स्तर पर भी आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 20.25 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,733.55 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से पॉवरग्रिड में सर्वाधिक 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पॉवरग्रिड ने सोमवार को अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत से अधिक गिरने की जानकारी दी थी। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर भी नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में बढ़त का रुख रहा।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट एवं हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी का रुख देखा गया था।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू सूचकांक वैश्विक बाजारों के असर में नकारात्मक रहे। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर अमेरिका में हालात बेहतर होने की उम्मीद में तेज रहे। घरेलू स्तर पर भारत की विनिर्माण गतिविधि जुलाई में लगातार दूसरे दिन कम हुई है।
 
मंगलवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण में कहा गया कि जुलाई में उत्पादन में विस्तार और नए ऑर्डर की दर में थोड़ी कमी आने से भारत में विनिर्माण गतिविधियां लगातार दूसरे महीने कम हुई हैं। हालांकि जुलाई में सकल जीएसटी संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहने का आंकड़ा भी सामने आया है।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत गिरकर 85.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 701.17 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। सोमवार को सेंसेक्स 367.47 अंक उछलकर 66,527.67 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 107.75 अंक की तेजी के साथ 19,753.80 पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
posco case में Brij Bhushan Sharan Singh को राहत, नाबालिग पहलवान को पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट से ऐतराज नहीं