• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Mumbai stock market latest 31 July
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 31 जुलाई 2023 (11:29 IST)

Share Market News: विदेशी कोषों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स व निफ्टी की कमजोर शुरुआत

Share Market News: विदेशी कोषों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स व निफ्टी की कमजोर शुरुआत - Mumbai stock market latest 31 July
Share Market News: विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के बीच निवेशकों के सतर्क रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 161.3 अंक गिरकर 65,998.90 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 48.45 अंक गिरकर 19,597.60 पर था।
 
हालांकि बाजार ने बाद में गिरावट की भरपाई की और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 10.26 अंक बढ़कर 66,170.46 पर और निफ्टी 1.40 अंक चढ़कर 19,647.45 पर था। सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक में उल्लेखनीय गिरावट हुई।
 
दूसरी ओर एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पॉवर ग्रिड, टाटा मोटर्स और टीसीएस में बढ़त देखने को मिली। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरा : अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की बिकवाली के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 82.25 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें 84 डॉलर प्रति बैरल से अधिक होने से भी रुपए पर असर पड़ा।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.23 पर खुला और बाद के कारोबार में यह 82.25 तक चला गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 7 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.18 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,023.91 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पटना में गोलीबारी, निगम पार्षद के पति को मारी गोली, मचा हड़कंप