शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex climbed 351 points, Nifty also strengthened
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 26 जुलाई 2023 (18:00 IST)

सेंसेक्स 351 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हुआ मजबूत

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को अच्छी तेजी रही और पिछले 3 दिन की गिरावट से उबरते हुए बीएसई सेंसेक्स 351 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 97.70 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच बुनियादी ढांचा, बैंक और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती रही।
 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 351.49 अंक अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,707.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 541.56 अंक उछलकर 66,897.27 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.70 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,778.30 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा। इसके अलावा आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की लार्सन एंड टुब्रो ने मंगलवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 3,116.12 करोड़ रुपए रहा है। उसके बाद कंपनी का शेयर चढ़ा है।
 
नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 1,088.76 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
ज्ञानवापी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगी तकनीकी जानकारी, फैसला आने तक ASI के सर्वे पर रोक