सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Unlock1 से शेयर बाजार में बहार, 800 अंक उछला सेंसेक्स
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (12:05 IST)

Unlock1 से शेयर बाजार में बहार, 800 अंक उछला सेंसेक्स

Mumbai stock market
मुंबई। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 800 अंक उछलकर 33,217.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 230.15 (2.4%) अंक उछलकर 9,810.45 के स्तर पहुंच गया है। आज सोमवार को निफ्टी में बैंक 3.74 फीसदी, ऑटो 2.35 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज 3.46 फीसदी, एफएमसीजी 1.86 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। इनके अलावा आज सभी सेक्टर हरे निशान पर हैं। 
केंद्र सरकार ने 5वें चरण में लॉकडाउन खोलने के लिहाज से दायरा बढ़ाते हुए कर्फ्यू के घंटों में ढील दे दी है। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। इस महीने के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लिवाली देखने को मिल रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ICMR के वरिष्ठ वैज्ञानिक में कोरोना की पुष्टि