शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Financials propel Sensex 996 points up, Nifty reclaims 9300
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (17:21 IST)

बैंक, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 996 अंक बढ़कर 31,600 अंक के पार

Stock market
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 996 अंक बढ़कर 31,600 अंक से ऊपर पहुंच गया। मासिक वायदा एवं विकल्प अनुबंधों का निपटान से पहले बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई। 
 
दिन में बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 31,660.60 अंक की ऊंचाई को छूने के बाद अंत में 995.92 अंक यानी 3.25 प्रतिशत बढ़कर 31,605.22 अंक पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 प्रमुख शेयरों वाला निफ्टी 285.90 अंक यानी 3.17 प्रतिशत बढ़कर 9,314.95 अंक पर बंद हुआ। 
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक सर्वाधिक 13 प्रतिशत से अधिक लाभ में रहा। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में अच्छी बढ़त रही।  इसके विपरीत सन फार्मा, अल्ट्रा टेक सीमेंट, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही।
 
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 को लेकर चिंता बरकरार रहने के बावजूद बाजार भागीदारों ने मई माह के वायदा एवं विकल्प कारोबार अनुबंध की निपटान तिथि नजदीक देखते हुए शेयरों की खरीद बढ़ा रखी थी। इससे सूचकांक में तेजी का रुख रहा। विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।
 
विदेशी कोषों के मजबूत प्रवाह से भी कारोबारियों में उत्साह देखा गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 4,716.13 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की। टोक्यो और सिओल के बाजार लाभ में बंद हुए। शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही।
 
अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.91 प्रतिशत घटकर 35.84 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया 5 पैसे नरम पड़कर 75.71 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन के साथ बनी तनावपूर्ण स्थितियों के बीच सेना के शीर्ष कमांडरों का मंथन