गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. NSE warns investors about schemes of assured returns
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (16:52 IST)

एनएसई ने निवेशकों को किया सावधान, सुनिश्चित रिटर्न की योजनाओं को लेकर रहें सतर्क

एनएसई ने निवेशकों को किया सावधान, सुनिश्चित रिटर्न की योजनाओं को लेकर रहें सतर्क - NSE warns investors about schemes of assured returns
नई दिल्ली। देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने निवेशकों को 'रियल ट्रेडर' और 'ग्रो स्टॉक' जैसी इकाइयों द्वारा पेश की जा रही सुनिश्चित रिटर्न की योजनाओं के प्रति आगाह किया है। एक्सचेंज ने बताया कि ये इकाइयां एनएसई के पास न तो सदस्य के रूप में पंजीकृत हैं और न ही किसी पंजीकृत सदस्य की ओर से अधिकृत व्यक्ति हैं।
 
एनएसई का यह बयान तब आया जब उसने पाया कि टेलीग्राम चैनल और व्हॉट्सएप के माध्यम से परिचालन करने वाली 'रियल ट्रेडर' और 'ग्रो स्टॉक' जैसी इकाइयां रिटर्न की गारंटी का दावा करते हुए योजनाओं की पेशकश कर रही हैं।
 
एक्सचेंज ने बयान में कहा कि निवेशकों को आगाह किया जाता है कि वे इकाइयों/व्यक्तियों द्वारा शेयर बाजार में रिटर्न की गारंटी के साथ पेश की जाने वाली योजनाओं में निवेश नहीं करें, क्योंकि कानूनन इस पर प्रतिबंध है। एक्सचेंज ने पिछले महीने इसी तरह का परामर्श जारी किया था। उस समय एक्सचेंज के संज्ञान में आया था कि शेयर्स बाजार प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक इकाई सुनिश्चित रिटर्न के साथ निवेश योजनाओं की पेशकश कर रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
रेलमंत्री ने दी जानकारी, यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत देती है रेलवे, 100 रुपए के खर्च पर सिर्फ 45 रुपए लिए जाते हैं