बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Mumbai Stock Exchange Latest Prices for 18 September 2024
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (17:12 IST)

Share bazaar: आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, Sensex 131 और Nifty 41 अंक फिसला

Share bazaar: आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, Sensex 131 और Nifty 41 अंक फिसला - Mumbai Stock Exchange Latest Prices for 18 September 2024
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) शेयरों में मुनाफा वसूली से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 131 अंक टूटकर रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया। निफ्टी (Nifty) भी 41 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,377.55 अंक पर बंद हुआ।
 
निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले मुनाफावसूली को तरजीह दी। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 131.43 अंक यानी 0.16 प्रतिशत टूटकर 82,948.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 246.72 अंक चढ़कर नए शिखर 83,326.38 अंक पर पहुंच गया था।

 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,377.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 63.65 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 25,482.20 अंक तक चला गया था।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 3-3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और टाटा मोटर्स भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर लाभ में रहे।

 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। हांगकांग में राष्ट्रीय अवकाश के कारण बाजार बंद रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख था।
 
वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मझोली कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन हल्का रहने के साथ घरेलू बाजार में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक में नीतिगत दर में कटौती के निर्णय की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। बाजार नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद कर रहा है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को खरीदार रहे। उन्होंने 482.69 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।

 
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.50 डॉलर प्रति बैरल रहा। सेंसेक्स मंगलवार को 90.88 अंक चढ़कर 83,079.66 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 34.80 अंक की बढ़त के साथ 25,418.55 अंक के नए शिखर पर पहुंचा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पालनपुर में गुजरात का पहला और भारत का दूसरा 3 लेग एलिवेटेड ब्रिज तैयार