• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market on 3 May 2024
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2024 (19:10 IST)

Share bazaar: भारी मुनाफावसूली से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 733 और निफ्टी 172 अंक फिसला

सेंसेक्स दिन की शुरुआत में 484.07 अंक चढ़ा था

Share bazaar: भारी मुनाफावसूली से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 733 और निफ्टी 172 अंक फिसला - Latest prices of Mumbai Stock Market on 3 May 2024
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजार (Share bazaar) में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक से अधिक गिरकर 74,000 के स्तर से नीचे आ गया जबकि निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया। दूरसंचार, पूंजीगत उत्पाद और प्रौद्योगिकी कंपनियों में भारी बिकवाली होने से बाजार नुकसान में रहा। मार्केट बंद होने के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 733 और निफ्टी (Nifty) 172 अंक फिसल गया।

 
सेंसेक्स दिन की शुरुआत में 484.07 अंक चढ़ा : विश्लेषकों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव होने से भी सूचकांकों में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स दिन की शुरुआत में 484.07 अंक चढ़ गया था। लेकिन उसके बाद यह 732.96 अंक यानी 0.98 प्रतिशत तक लुढ़कते हुए 73,878.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स दिन के कारोबार में 75,095.18 अंक के ऊपरी स्तर और 73,467.73 अंक के निचले स्तर पर भी आया। इस तरह 1 दिन में ही 1,627.45 अंकों की भारी उठापटक देखी गई।

 
निफ्टी भी 172.35 अंक गिरा : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 172.35 अंक यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 22,475.85 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 146.5 अंक यानी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 22,794.70 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था लेकिन बाद में तगड़ी बिकवाली का शिकार हो गया।
 
इन शेयरों में रही लाभ-हानि : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील में प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के शेयर बढ़त लेने में सफल रहे। रिजर्व बैंक की तरफ से लगाई पाबंदी हटाए जाने के बाद बजाज फाइनेंस में करीब 1 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका में गैर-कृषि रोजगार आंकड़े आने से पहले मुनाफावसूली होने और कुछ हद तक सतर्क रुख अपनाने से बाजार में बिकवाली का दबाव रहा। हालांकि कच्चे तेल की कीमतें नरम होने के साथ चौथी तिमाही के नतीजों में कोई बड़ी नकारात्मक बात नहीं देखी गई है।
 
एफआईआई ने 964.47 करोड़ के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 964.47 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
 
एशिया व अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुआ। जापान और चीन के शेयर बाजारों में छुट्टियों के कारण कारोबार बंद रहा। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था।
 
ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरा : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरकर 83.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 128.33 अंक की बढ़त के साथ 74,611.11 और एनएसई निफ्टी 43.35 अंक चढ़कर 22,648.20 अंक पर बंद हुआ था।

गिरावट से निवेशकों को लगी 2.25 लाख करोड़ की चपत : भारी मुनाफावसूली के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 732.96 अंक गिरकर 73,878.15 अंक पर बंद हुआ। हालांकि यह शुरुआती कारोबार में 484.07 अंक चढ़ा था। कारोबार के दौरान 75,095.18 अंक के अधिकतम स्तर पर पहुंचने के बाद यह 1,627.45 अंक गिरकर 73,467.73 अंक पर बंद हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,25,543.41 करोड़ रुपए घटकर 4,06,24,224.49 करोड़ रुपए (4.89 लाख करोड़ डॉलर) रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta