• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market, 19 February 2024
Last Updated : सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (17:51 IST)

शेयर बाजार में रही लगातार 5वें दिन भी तेजी, Sensex 281 अंक चढ़ा, Nifty भी ऑलटाइम हाई

निफ्टी अब तक के उच्चतम स्तर पर

शेयर बाजार में रही लगातार 5वें दिन भी तेजी, Sensex 281 अंक चढ़ा, Nifty भी ऑलटाइम हाई - Latest prices of Mumbai Stock Market, 19 February 2024
  • लगातार 5वें कारोबारी सत्र में तेजी
  • निवेशकों की संपत्ति 2.20 लाख करोड़ बढ़ी
  • कई प्रमुख कंपनियों में लाभ रहा
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार (stock market) में सोमवार को लगातार 5वें दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 281 अंक चढ़ गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)का निफ्टी (Nifty) नए शिखर पर पहुंच गया। वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार लाभ में रहा।
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 281.52 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ। मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स एक समय 72,881.93 अंक के उच्च स्तर तक चला गया था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 17 लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे।

 
निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर : 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.55 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 22,122.25 अंक पर पहुंच गया। बैंक, औषधि और पेट्रोलियम शेयरों में तेजी से कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 22,186.65 अंक तक चला गया था। निफ्टी के 27 शेयर लाभ में रहे जबकि 23 में गिरावट रही।
 
कुल मिलाकर धारणा सकारात्मक: एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि कुल मिलाकर धारणा सकारात्मक लग रही है। इससे निफ्टी के 22,500 से 22,600 जाने की संभावना है। निफ्टी को 22,200 के स्तर पर समर्थन मिलता दिख रहा है। बीएसई मिडकैप 0.29 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि स्मॉलकैप 0.77 प्रतिशत के लाभ में रहा, वहीं बीएसई लार्ज कैप 0.35 प्रतिशत चढ़ गया।

 
लगातार 5वें कारोबारी सत्र में तेजी: लगातार 5वें कारोबारी सत्र में तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 391.69 लाख करोड़ रुपए पर पहंच गया। इससे निवेशकों की संपत्ति 2.20 लाख करोड़ रुपए बढ़ी। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, आईटीसी और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रही। दूसरी तरफ एलएंडटी, विप्रो, इंडसइंड बैंक और टीसीएस तथा टाटा मोटर्स नुकसान में रहीं।
 
प्रमुख सूचकांकों का प्रदर्शन बेहतर: जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि जोखिम पर रिटर्न आकर्षक नहीं होने के बावजूद प्रमुख सूचकांकों का प्रदर्शन बेहतर है। इसका कारण निजी पूंजीगत व्यय में सुधार और राजनीतिक स्थिरता को लेकर उम्मीद है।

 
अन्य विदेशी बाजारों में : उन्होंने कहा कि कच्चे माल की लागत में नरमी तथा ग्रामीण मांग में तेजी की उम्मीद से कंपनियों की कमाई में वृद्धि की उम्मीद है। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.4 प्रतिशत के लाभ में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहा था। सोमवार को वहां अवकाश है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 253.28 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कहीं नहीं जा रहे कमलनाथ, नकुल नाथ कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव, सज्जन वर्मा ने बताया क्या है प्लान