रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Who is the Ghost of Kyiv
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (13:34 IST)

Ukraine में Ghost of kyiv वायरल, MIG-29 के जांबाज पायलट ने 6 रूसी फाइटर जेट्स मार गिराए

Ukraine Russia War
यूक्रेन में रूसी सेना के भयानक हमले के बीच एक चौंकाने वाली खबर वायरल हो रही है। रूसी सेना से जंग लड़ रही यूक्रेनी वायुसेना के एक बहादुर पायलट के चर्चे इस समय यूक्रेनी सोशल मीडिया में जमकर हो रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि MIG-29 के इस पायलट ने अपने देश की रक्षा करते हुए 6 रूसी फाइटर जेट्स को मार गिराया है। इस समय यूक्रेन में भयानक संघर्ष हो रहा है और लोग इसे अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं। ऐसे ही कई वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक MIG-29 रूसी फाइटर जेट्स से जम कर लोहा ले रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार किव के आसमान में इस बहादुर पायलट ने कई रूसी विमानों को मार गिराया। इसे लोग द घोस्ट ऑफ कीव के नाम से बुला रहे हैं। इस अकेले पायलट द्वारा 6 रूसी विमानों को मार गिराए जाने की खबर से यूक्रेन के लोगों में जीतने की उम्मीद जागी है।
इस पायलट ने 2 एसयू-35 लड़ाकू विमानों, 1 एसयू-27, 1 मिग-29 और 2 एसयू-25 विमानों को मार गिराया है, हालांकि यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने भी 6 रूसी विमानों को मार गिराने की बात कही है लेकिन इन आंकड़ों की पुष्टि होना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने बताया, क्यों जरूरी है रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता?