शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. US to expel Zelensky from Ukraine
Written By
Last Updated : रविवार, 6 मार्च 2022 (18:52 IST)

जेलेंस्की को यूक्रेन से निकालेगा अमेरिका, पुतिन ने कहा, 'शर्तें मानो तो युद्ध खत्म'

जेलेंस्की को यूक्रेन से निकालेगा अमेरिका, पुतिन ने कहा, 'शर्तें मानो तो युद्ध खत्म' - US to expel Zelensky from Ukraine
यूक्रेन और रूस के बीच ब्रिटेन का दावा है कि अमेरिका राष्ट्रपति जेलेंस्की को यूक्रेन से निकालने की तैयारी में है। इसके लिए अमेरिका ने एक टीम भी तैयार की है। इस बीच खबर यह भी है कि जेलेंस्की पौलेंड में अमरीकी दुतावास में हैं। वहीं कुछ विदेशी अखबारों का दावा है कि या तो जेलेंस्की पौलेंड में हैं या पौलेंड निकलने वाले हैं। 

बता दें कि कुछ ही देर पहले खबर आई थी कि तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोएन ने पुतिन से फोन पर करीब एक घंटा चर्चा की है। उन्होंने पुतिन से युद्ध खत्म करने की अपील की है।

इस पर पुतिन का बयान आया है कि सिर्फ एक ही शर्त पर वे युद्ध रोक सकते हैं अगर जेलेंस्की नाटो में शामिल होने की कोशिश बंद कर दे। पुतिन की तरफ से यह भी कहा जा रहा है कि अगर यूक्रेन अपनी तरफ से बमबारी बंद कर दे तो वे युद्ध रोक सकते हैं। 
 
बता दें कि कुछ रिपोर्ट के मुताबिक रूस यूक्रेन के ओडेसा पर आज बडा हमला कर सकता है, इसके लिए तैयारी कर ली गई है और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी इस बात का दावा किया है कि पुतिन ओडेसा पर हमला कर सकते हैं। 
  
आपको बता दें कि रूस की एक बड़ी शर्त ये है कि यूक्रेन (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) नेटो में शामिल न हो। रूस कई सालों से इस बात को कहता रहा है कि यूक्रेन को जो करना है वो करे, लेकिन वो नेटो में शामिल न हो। रूस का दावा है कि यूक्रेन के नेटो का सदस्य बनने से हमारी सुरक्षा पर खतरा पैदा होता है। गौरलतब है कि जानकारों का मानना है कि रूस के यूक्रेन से जंग का मुख्य कारण यही है।
ये भी पढ़ें
कानपुर में विमान हादसा, वीडियो हुआ वायरल