मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Indian embassy told Indians to contact immediately with mobile number and location
Written By
Last Updated : रविवार, 6 मार्च 2022 (15:38 IST)

भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों से कहा, मोबाइल नंबर और लोकेशन के साथ तुरंत करें संपर्क

भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों से कहा, मोबाइल नंबर और लोकेशन के साथ तुरंत करें संपर्क - Indian embassy told Indians to contact immediately with mobile number and location
नई दिल्ली, रूस यूक्रेन के बीच चल रही बमबारी के बीच भारत 'ऑपरेशन गंगा' की मदद से लगातार भारतीयों को यूक्रेन से निकाल का मिशन चला रहा है। अब तक 13000 से ज्यादा भारतीयों की यूक्रेन के आसपास की देशों से वापसी कराई जा चुकी है।
 
अब भारतीय दूतावास ने वहां फंसे भारतीयों को मोबाइल नंबर और लोकेशन के साथ तुरंत संपर्क करने को कहा है। यूक्रेन (Ukraine) में स्थित भारतीय दूतावास ने आज वहां फंसे गए सभी भारतीय नागरिकों से मोबाइल नंबर और स्थान का विवरण के साथ तुरंत संपर्क करने को कहा है। 
 
दूतावास ने इसके लिए गूगल फॉर्म भी जारी किया है। दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक Google फॉर्म पोस्ट किया है, जिसमें नाम, पासपोर्ट नंबर और वर्तमान स्थान जैसे बुनियादी विवरण मांगे गए हैं।
 
हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने भी आज एक अहम ऐलान करते हुए कहा है कि ऑपरेशन गंगा की आज आखिरी सीरिज की उड़ान है, इसलिए वहां फंसे रह गए लोग आज स्थानीय समायनुसार सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच बुडापेस्ट, हंगारिया सिटी या राकोज़ी यूटी 90 पहुंचें।
 
बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 11वां दिन है। ब्रिटिश सैन्य खुफिया विभाग ने रविवार को कहा कि रूसी सेना यूक्रेन में आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बना रही है, लेकिन प्रतिरोध की ताकत रूसी सैनिकों की चाल धीमा कर रही है। ब्रिटिश सैन्य खुफिया विभाग ने एक अद्यतन रिपोर्ट में कहा है कि रूस ने "खार्किव, चेर्निहाइव और मारियुपोल सहित कई स्थानों पर आबादी वाले क्षेत्रों को लक्षित करके जवाब दिया है।"