• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Pakistanis are praising 'Operation Ganga',
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (16:10 IST)

'ऑपरेशन गंगा' की पाकिस्‍तानी कर रहे तारीफ, इमरान सरकार की उड़ाई खिल्ली, कहा, हमसे बेहतर इंडिया है

'ऑपरेशन गंगा' की पाकिस्‍तानी कर रहे तारीफ, इमरान सरकार की उड़ाई खिल्ली, कहा, हमसे बेहतर इंडिया है - Pakistanis are praising 'Operation Ganga',
यूक्रेन में फंसे छात्रों को बचाने के मामले में भारत के ऑपरेशन गंगा की जमकर तारीफ हो रही है। भारत अपने ज्‍यादातर लोगों को वतन ले आया है, जबकि अभी ये ऑपरेशन जारी है।

वहीं, पाकिस्‍तानी छात्र जमकर अपनी इमरान खान सरकार को कोस रहे हैं। क्‍योंकि हजारों पाकिस्‍तानी छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। वहां से सोशल मीडि‍या में उनके वीडि‍यो वायरल हो रहे है।

जिसमें वे रो रहे हैं और भारत की तारीफ करते हुए अपने देश पाकिस्‍तान से शि‍कायत कर रहे हैं। दरअसल, ऑपरेशन गंगा में भारत अपने 1300 से ज्यादा लोगों को निकाल चुका है।

यूक्रेन में फंसी एक पाकिस्तानी छात्रा ने वीडियो ट्वीट कर कहा, हमसे बेहतर तो इंडिया है। यहां फंसे इंडियंस को कोई दिक्कत नहीं हो रही, उन्हें अपने मुल्क ले जाया जा रहा है। हमें पाकिस्तानी होने का नुकसान हो रहा है।
भारतीय छात्रों को सकुशल अपने घर जाता देख पाकिस्तानी अपनी सरकार की खिंचाई कर रहे हैं। कई लोगों ने तो
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर रूस से अकेले जान बचाकर भाग जाने का आरोप लगाया।

गरीब हैं सबको नहीं ले जा सकते
यूक्रेन स्थित पाकिस्तान के दूतावास के पास पैसे ही नहीं हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पाकिस्तानी छात्रों ने मदद के लिए दूतावास से संपर्क किया, तो दूतावास ने अपने फंड न होने की बात कहकर हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद पाकिस्तानी छात्रों ने वीडियो बनाकर अपने दूतावास की कंगाली की पोल खोल दी।

ये भी पढ़ें
Ukraine-Russia War - युद्ध में ध्वस्त हुआ दुनिया का सबसे बड़ा विमान Antonov Mriya, जानें इस विमान की खासियत