सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics 2016 explosion
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अगस्त 2016 (23:30 IST)

रियो ओलंपिक साइकिल ट्रैक के पास जोरदार धमाका

रियो ओलंपिक साइकिल ट्रैक के पास जोरदार धमाका - Rio Olympics 2016 explosion
रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक में पुरुषों की साइकलिंग रोड रेस की फिनिशिंग लाइन के पास शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ लेकिन अफरा- तफरी मचने या किसी के चोटिल होने के कोई संकेत नहीं हैं।  
रायटर ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि फिनिशिंग लाइन के पास जोरदार धमाका सुना गया। ब्राजील ने रियो ओलंपिक की सुरक्षा के मद्देनजर शहर को जैसे किले में बदल रखा है और सेना के साथ-साथ टैंक भी सड़कों पर हैं।
 
बमरोधी दस्ता घटनास्थल में प्रेस ट्रिब्यून के पास काम में जुटा हुआ है लेकिन विस्फोट के कारण का अभी कोई पता नहीं चला है। बम रोधी दस्ते के सदस्यों ने रियो में हाल में विस्फोटों को नियंत्रित करने के लिये कई लावारिस बैगों को निष्क्रिय किया है।

बैग निष्क्रिय किया : सुरक्षा विभाग की महिला प्रवक्ता ने चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि यह बैग किसी बेघर व्यक्ति का था, लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसे किसी भी बैग को नष्ट करने के निर्देश हैं। नियंत्रित विस्फोट के साथ इस बैग को नष्ट किया गया। बम रोधी दस्ते के सदस्यों ने रियो में हाल में विस्फोटों को नियंत्रित करने के लिये कई लावारिस बैगों को निष्क्रिय किया है। 

रियो धमाके पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि सब लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा भारतीय राजदूत सुनील लाल रियो में हैं।

(वार्ता)
ये भी पढ़ें
'रियो ओलंपिक' की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में आठवें नंबर पर रहे जीतू राय