सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, media center, firing
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , रविवार, 7 अगस्त 2016 (18:55 IST)

रियो ओलंपिक के मीडिया सेंटर में गोली चलने से दहशत

रियो ओलंपिक के मीडिया सेंटर में गोली चलने से दहशत - Rio Olympic 2016, media center, firing
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक में शनिवार को हुए बम धमाके के बाद वहां के मीडिया सेंटर में गोली चलने से दहशत का माहौल बना हुआ है। 
पुलिस ने बताया कि गोली चलने की घटना की जांच की जा रही है और अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह किसका कारनामा है। किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है। इससे पहले पुरुषों की साइक्लिंग रोड रेस की फिनिशिंग लाइन के पास शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ लेकिन बाद में यह जानकारी दी गई कि बमरोधी दस्ते ने एक लावारिस पड़े बैग को विस्फोट से नष्ट कर दिया। 
 
न्यूजीलैंड के ओलंपिक दल के प्रमुख रॉब वाडेल ने कहा कि न्यूजीलैंड के दल की मीडिया प्रवक्ता जहां बैठी थीं, बुलेट प्लास्टिक को चीरते हुए बिलकुल उनके ऊपर छत से जा टकराया। हम यहां की सुरक्षा और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। 
 
ब्राजील के रक्षामंत्री राउल जंगमैन ने घटनास्थल का जायजा लिया। ब्राजील ने रियो ओलंपिक की सुरक्षा के मद्देनजर शहर को जैसे किले में तब्दील कर रखा है और सेना के साथ-साथ टैंक भी सड़कों पर हैं। (वार्ता)