सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Mack Horton, Australian Olympian
Written By
Last Updated :रियो डि जेनेरियो , मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (00:21 IST)

सोशल मीडिया पर मैक होर्टन से माफी की मांग

सोशल मीडिया पर मैक होर्टन से माफी की मांग - Rio Olympic 2016, Mack Horton, Australian Olympian
रियो डि जेनेरियो। चीनी प्रशंसकों ने स्टार तैराक सुन यांग को 'ड्रग चीट' कहने के लिए स्वर्ण  पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया के मैक होर्टन से माफी मांगने को कहा है। 
चीन के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर होर्टन को घेरे हुए माफी की मांग की। होर्टन के  इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित अन्य जगहों पर लाखों की संख्या में चीन के प्रशंसक टूट पड़े और  होर्टन से माफी की मांग करते हुए 'अपोलोजाइज़टूसुनयांग' के नाम से हैशटैग चलाया। 
 
चीन की तैराकी टीम के मैनेजर सू की ने भी होर्टन की निंदा करते हुए कहा कि होर्टन ने चीन  के तैराकों पर निजी हमले किए हैं और हम इस पर नजर बनाए हुए हैं। होर्टन के बयान से  हमारी भावनाएं आहत हुई हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी होगी। 
 
गौरतलब है कि पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के  मैक होर्टन ने बेहद ही नजदीकी और कड़े मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी और लंदन ओलंपिक  चैंपियन सुन यांग को हरा दिया। मुकाबले के दौरान उन्होंने सुन को 'ड्रग चीट' कहकर संबोधित  किया। 
 
होर्टन ने मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया। गौरतलब है कि सुन को  वर्ष 2014 में डोपिंग के आरोप में 3 महीने जेल की सजा काटनी पड़ी थी। (वार्ता)