सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Babban Dattu Bhokanal, Rio Olympic 2016
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , शनिवार, 6 अगस्त 2016 (21:14 IST)

दत्तू बब्बन ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

दत्तू बब्बन ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश - Babban Dattu Bhokanal, Rio Olympic 2016
रियो डि जेनेरियो। भारत के दत्तू बब्बन भोकानल ने शनिवार को यहां रियो ओलंपिक में रोइंग की पुरुष एकल स्कल्स में अपने क्वालीफाइंग राउंड में तीसरा स्थान हासिल कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
दिन की पहली हीट में सेना के बब्बन 2000 मीटर रेस में सात मिनट 21.67 सेकंड के समय से क्यूबा के एंजेल फौरनियर रोड्रिगेज (सात मिनट 6.89 सेकंड) और मेक्सिको के जुआन कालरेस काबरेरा (सात मिनट 8.27 सेकंड) के बाद तीसरे स्थान पर रहे।
 
बब्बन रेस के पहले 500 मीटर में दूसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन दूसरी लेन में मौजूद मेक्सिको के खिलाड़ी ने 700 मीटर के करीब तेजी पकड़ी और इस भारतीय को पछाड़ दिया।
 
क्यूबा के मजबूत खिलाड़ी और मेक्सिको के काबरेरा ने इसके बाद उन्हें तेजी से पीछे छोड़ दिया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपना तीसरा स्थान कायम रखा। वे दूसरे स्थान पर रहने वाले काबरेरा से 13 सेकंड से ज्यादा समय से पीछे रहे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रियो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की रोमांचक जीत