सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Apurvi Chandela, ionic sails, Rio Olympics
Written By
Last Modified: रियो डि जनेरियो , शनिवार, 6 अगस्त 2016 (20:01 IST)

अपूर्वी चंदेला और आयोनिका पाल ने रियो में भारत को किया निराश

अपूर्वी चंदेला और आयोनिका पाल ने रियो में भारत को किया निराश - Apurvi Chandela, ionic sails, Rio Olympics
रियो डि जनेरियो। भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और आयोनिका पाल रियो ओलंपिक में शनिवार को यहां 10 मीटर एयर राइफल महिला स्पर्धा में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं और बुरी तरह पिछड़ते हुए स्पर्धा से बाहर हो गईं।
अपूर्वी ने 411.6 अंक जुटाए और वे 51 प्रतिस्पर्धियों में 34वें स्थान पर रहीं। अयोनिका ने 403 अंक के साथ 47वां स्थान हासिल किया। चीन की ली ड्यू क्वालीफिकेशन में 420.7 अंक के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पर रहीं। जर्मनी की बारबरा एंगलेडर, ईरान ही इलाही अहमादी, रूस की दारिया दोविना, अमेरिका की वर्जीनिया थ्रेशर और सारा  शेरर, पोलैंड की जेजाना पेचिक और चीन की सिलिंग यी भी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।
 
अपूर्वी और आयोनिका से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश: स्वर्ण और  रजत पदक जीतने वाले इन दोनों खिलाड़ी शीर्ष खिलाड़ियों के बीच मायूस किया।  

तेईस साल की अपूर्वी ने कोरिया के चांगवान में 2015 आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहते हुए ओलंपिक कोटा हासिल किया था। इसी तरह 23 साल की अयोनिका ने जनवरी में एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग में रजत पदक के साथ भारत के लिए कोटा जीता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोढा समिति की सिफारिशों पर काटजू ने पूरी की रिपोर्ट