गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. समाचार
Written By नूपुर दीक्षित

55 हजार जोड़े और 11 करोड़ आहुतियाँ

55 हजार जोड़े और 11 करोड़ आहुतियाँ -
दिसंबर माह में मध्‍यप्रदेश के इंदौर शहर में सहस्‍त्रजातीय कोटिचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस महायज्ञ में 55 हजार जोड़े भाग लेंगे और सभी मिलकर 11 करोड़ आहुतियों के साथ माँ दुर्गा का आह्वान करेंगे।

इस दौरान महायज्ञ के साथ-साथ महामंडलेश्‍वर स्‍वामी सत्‍यामित्रानंदगिरि जी महाराज का जन्‍मोत्‍सव भी मनाया जाएगा।

महायज्ञ से पूर्व इस महायज्ञ के आयोजन का संकल्‍प महोत्‍सव इंदौर में दशहरा मैदान स्थित 'शक्तिधाम' पर आयोजित किया गया। जिसमें महामंडलेश्‍वर जूनापीठाधीश स्‍वामी अवधेशानंदजी भी उपस्थित थे।

इस महायज्ञ की भव्‍यता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि महायज्ञ के पूर्व सम्‍पन्‍न हुए संकल्‍प महोत्‍सव के लिए तीन सौ से ज्‍यादा स्‍थानों पर कार्यकर्ताओं की बैठकें ली गई हैं।