गोदड़ी वाले बाबा का वर्सी महोत्सव
देश भर के सिंधी संत आएँगे
देवपुरी स्थित गोदड़ी वाले बाबा का 19वाँ वर्सी महोत्सव 11 से 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इसमें भाग लेने देश भर के 55 गोदड़ीवाला के अलावा प्रदेश के 11 धामों से संत व श्रद्धालु आएँगे। बाहर से आने वाले संतों में जलगाँव से बाबा बालक मंडली व अमरावती से संत कंवरराम के पौत्र साँई जशनलाल, वसणशाह दरबार से साँई ओमीराम, हरचूराम धाम, उल्लासनगर से साँई रूपाराम साहब, लखनऊ से शिवशांति आश्रम से संत साँई चांडूराम, अयोध्या फैजाबाद से संत नितिन सारी, जलगाँव से सेवा मंडल के सदस्यगण, नागपुर से साँई दिलीप कुमार, साँई केशव लाल, साँई पहलाजराम, साँई खटवाली दरबारी, दारा हुदराज साहब, किशराम दरबार से साँई मोतीराम, शदाणी दरबार से संत युधिष्ठिरलाल और चकरभाठा से साँई लालदास भगतराम दास राशि पधारेंगे।इन दिनों विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसमें झूलेलाल भगवान का बहराणा साहब की शोभायात्रा निकाली जाएगी। बाहर से आए हुए संत 13 अक्टूबर को अखंड पाठ साहब व अखंड धूनि साहब का भोग लगाएँगे। 14 अक्टूबर को पल्लव साहब की समाप्ति होगी।