• Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. रिलेशनशिप
  4. बेडरूम में सबसे लंबी पारी किसकी..!
Written By WD

बेडरूम में सबसे लंबी पारी किसकी..!

बेडरूम
FILE
कुछ समय पहले ही फुटबॉल का वर्ल्ड कप समाप्त हुआ है और अंतत: फाइनल जर्मनी की टीम ने जीता और अर्जेंटीना को हार का मुंह देखना पड़ा। पूरे एक माह तक फुटबॉल दुनिया भर में छाया रहा लेकिन हर खेल का एकमात्र उद्देश्य जीत होता है। ऐसे में एक लक्जरी सेक्स टॉय ब्रांड 'लीलो' ने जानना चाहा कि अगर फुटबॉल के विश्वकप की तर्ज पर सेक्स का एक वर्ल्ड कप हो तो कौन सा देश बेडरूम में बाजी मारेगा?

इसके लिए 35 हजार लोगों का एक सर्वेक्षण कराया गया जिसमें 30 देशों के लोगों ने हिस्सा लिया जिनकी उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष तक थी। इसके परिणाम बहुत अधिक आश्चर्यजनक तो नहीं लेकिन अच्छे अवश्य कहे जा सकते हैं। हालांकि फुटबॉल के मैदान में बुरी तरह हार चुके ब्राजीली रो रहे हैं लेकिन बेडरूम में ब्राजीली गोल करने में माहिर सिद्ध हुए हैं। बेहतर होगा कि इस पर विस्तार से चर्चा की जाए।

 

क्या है सेक्स का औसत समय... पढ़ें अगले पेज पर....


विदित हो कि फोरप्ले समेत जहां सारी दुनिया में सेक्स का औसत समय केवल 32.5 मिनट है, लेकिन जिन लोगों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया है, उनमें से 75 फीसदी का कहना था कि वे अपने सेक्स जीवन से पूरी तरह से खुश हैं।

इंग्लैंड और यूनान दो ऐसे देश हैं जहां सर्वाधिक यौन संतुष्टि पाई जाती है। इस मामले में तीसरा स्थान जापान का है पर इस मामले में चिली सर्वाधिक कम सेक्स हैप्पी है और यह सूची में सबसे निचले स्थान पर है।

ब्राजील के लोग सेक्स में कितना टाइम लेते हैं... पढ़ें अगले पेज पर....


ब्राजीली केवल खेल के मैदान में ही अपनी स्टैमिना और कलात्मकता प्रदर्शित नहीं करते हैं वरन उन्होंने बेडरूम में भी अपनी छाप छोड़ी है। जब वैश्विक स्तर पर सेक्स का औसत समय तीस मिनट से कुछ अधिक है, लेकिन 34 फीसद ब्राजीलियों का मानना है कि उनका औसत 46 मिनट या इससे अधिक है।

इस मामले में ग्लोब के दूसरे छोर ऑस्ट्रेलिया के लोगों का प्रदर्शन पर्याप्त प्रभावशाली नहीं है। सर्वे किए गए दस फीसद लोगों का कहना था कि उनके सेक्स का औसत समय दस मिनट ही है। इसके लिए आप उनके खानपान को दोष दे सकते हैं।

अगर आप यूरोप की बात करते हैं तो आपको ज्ञात होगा कि सेक्स के मामले में सबसे ज्यादा उदारवादी स्विस और ग्रीक हैं। जिन लोगों का सर्वेक्षण किया गया उनमें से 26 फीसद स्विस और 25 फीसद ग्रीक लोगों का कहना था कि वे कम से कम बीस से अधिक लोगों के साथ सो चुके हैं।

इनके ड्रार में मिलते हैं सेक्स टॉय... पढ़ें अगले पेज पर....


अपनी ख्‍याति के अनुरूप 75 फीसद फ्रेंच ने माना कि वे अपने साथी को धोखा देते हैं। लेकिन बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के लोग संभवत: अपने ट्रैक रिकॉर्ड के चलते सेक्स के लिए इधर उधर मुंह मारते नहीं फिरते हैं।

सेक्स के दौरान झूठ बोलने के मामले में कोलम्बियाई सबसे आगे हैं। सत्तर फीसद का कहना था कि वे यौन संतुष्टि को लेकर झूठ बोलते हैं। इस मामले में चिली और ब्राजील के निवासी भी पीछे नहीं हैं। ग्रीक और इतालवी भी सेक्स संतुष्टि को लेकर सच नहीं बोलते हैं। इस मामले में कुछ सेक्स संबंधी प्रश्न भी अहम हैं। जब लोगों के सेक्स टॉय रखने की बात आती है तो इंग्लैंड इस मामले में नंबर वन है। 94 फीसद लोगों की ड्रार में कम से कम एक सेक्स टॉय अवश्य मिल जाएगा।

पर चिली में ऐसे लोग 50 फीसदी हैं, जिनके पास कोई सेक्स टॉय नहीं होता है। हालांकि खेल में जर्मन चैम्पियन हैं लेकिन बेडरूम में ऐसा नहीं है। वे वहां पर पहले स्थान के हकदार नहीं हैं।