Last Modified: जम्मू ,
सोमवार, 5 जुलाई 2010 (13:51 IST)
अमरनाथ के लिए छठा जत्था रवाना
दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जम्मू से सोमवार को 3094 श्रद्धालुओं का छठा जत्था रवाना हुआ।
अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 118 वाहनों पर सवार होकर इन श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के लिए अपनी यात्रा भगवती नगर में स्थित आधार शिविर से सुबह आठ बजे शुरू की।
सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल 2106 पुरुष, 738 महिलाएँ, 111 बच्चे और 139 साधु सुबह ग्यारह बजे तक उधमपुर पहुँच गए थे और उम्मीद की जाती है कि ये शाम तक पहलगाँव और बालटाल में स्थित शिविरों में पहुँच जाएँगे। (भाषा)