गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. youth beaten up in panchayat
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (17:37 IST)

बागपत : पंचायत में पिटाई, जान बचाने थाने भागा शख्स, दबंगों ने थाने में भी पीट डाला

बागपत : पंचायत में पिटाई, जान बचाने थाने भागा शख्स, दबंगों ने थाने में भी पीट डाला - youth beaten up in panchayat
उत्‍तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पिटाई से बचने के लिए शख्स अपनी कार को थाने में ले गया, लेकिन दबंगों ने उसे थाने में भी पीटा। उस युवक को भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में बेरहमी से उस समय तक पीटा गया, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया।

मामला बागपत के दोघट थाना क्षेत्र का है। यहां के मोजिजाबाद नांगल गांव का रहने वाला सक्षम शर्मा अपनी कार से भाई के साथ जा रहा था। आरोप है कि तभी कुछ युवकों ने उससे अभद्रता करते हुए पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह से सक्षम अपनी जान बचाकर कार को थाने में ले गया।

पहले उसकी थाने में पिटाई की और उसके बाद पुसार दोघट रोड पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत के भानजे राजेंद्र चौधरी के घर चल रही एक पंचायत में लाकर पीटा गया। पिटाई का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि बड़ौत में हुए सीमेंट व्यापारी प्रदीप आत्रेय हत्याकांड में पुलिस हिरासत में लिए गए मौजिजाबाद नागल के प्रधान बिजेंद्र को बेकसूर बताते हुए शुक्रवार शाम को भाकियू नेता राजेन्द्र चौधरी के घर दोघट कस्बे में पंचायत बुलाई गई थी, आरोप है कि सक्षम की इसी भरी पंचायत में पिटाई हुई है। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़ित का आरोप है उसकी जेब में रखे 60 हजार रुपए और उसकी कार में रखी दोस्त की पिस्टल भी गायब है। पीड़ित ने चुनावी रंजिश में पिटाई करने और एसओ दोघट पर भी आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी पक्ष ने अपनी तहरीर में लिखा है कि जिस शख्स को पीटा गया है वह नशे में धुत होकर पिस्टल लहराते हुए दबंगाई दिखा रहा था।
ये भी पढ़ें
अध्यक्ष बनने के लिए घर-घर जा रहे सिद्धू, अमरिंदर सिंह ने किया मिलने से इनकार