शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former UP CM Kalyan Singh health deteriorated again
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (17:18 IST)

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, सीएम योगी हॉस्पिटल मिलने पहुंचे

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, सीएम योगी हॉस्पिटल मिलने पहुंचे - Former UP CM Kalyan Singh health deteriorated again
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह  की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है।

सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पीजीआई (PGI) पहुंचे और कल्याण सिंह से मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य का हालचाल लिया।

पीजीई हॉस्पिटल के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह 17 जुलाई की दोपहर तक मेडिकल रूप से बेहतर कर रहे थे, लेकिन शाम को उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई, साथ ही पेट फूलने की शिकायत की। इसके बाद उनकी ऑक्सीजन थेरेपी शुरू की गई।

सभी जरूरी ब्लड टेस्ट किए गए। यूएसजी इमेजिंग, ईसीएचओ और न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोमेडिसिन, गैस्ट्रोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी और पल्मोनरी मेडिसिन से सलाह लिया गया। नए संक्रमण, सेप्सिस की संभावना को देखते हुए एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल का विस्तार किया गया है।

कल्‍याण सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। वे 21 जून को अनियंत्रित ब्लड शुगर और बीपी आदि की शिकायत के बाद उन्हें लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 3 जुलाई की रात बीपी ज्यादा बढ़ने के कारण कल्‍याण सिंह को माइनर अटैक पड़ा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद 4 जुलाई को उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एडमिट कराया गया था।
ये भी पढ़ें
बागपत : पंचायत में पिटाई, जान बचाने थाने भागा शख्स, दबंगों ने थाने में भी पीट डाला