गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. cook running school in Balia
Written By
Last Modified: रविवार, 18 जुलाई 2021 (11:35 IST)

रसोइया चला रहा था स्कूल, वीडियो वायरल, टीचर्स को मिली यह सजा...

Uttar Pradesh
बलिया। उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में एक प्राथमिक विद्यालय का संचालन एक रसोइया कर रहा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों का वेतन रोककर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
 
बलिया जिले में रसड़ा के प्राथमिक विद्यालय मनिहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुआ, जिसमें एक रसोइया प्राथमिक विद्यालय का संचालन करती दिखाई दे रही है। वह वीडियो में बच्‍चों को पढ़ने के लिए दिशा-निर्देश देते भी दिख रही है। वह वीडियो में कह रही है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं आते हैं।
 
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और विद्यालय के सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।
 
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उसके बाद दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मायावती की चुनावी चाल, यूपी में ब्राह्मण सम्मेलन करेगी बसपा