शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Youth arrested for giving examination of another student
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (23:40 IST)

1 लाख रुपए लेकर दूसरे छात्र की परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार

exam
नोएडा। जिले के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित आईजोन डिजिटल टेक्नोलॉजी नामक संस्थान में हो रही एसएससी (क्लर्क) की परीक्षा में 1 लाख रुपए लेकर दूसरे प्रतिभागी की जगह परीक्षा दे रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर 58 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर 62 स्थित आईजोन डिजिटल टेक्नोलॉजी  नामक संस्थान में एसएससी की परीक्षा चल रही थी। गुरुवार को हरियाणा के झज्जर निवासी दीपक की जगह पर मुर्तजा पुत्र कौशल, निवासी रमाडा, जनपद शामली परीक्षा दे रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अधिवक्ता पवन कुमार डबास ने थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मुर्तजा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार  आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसकी दीपक से दिल्ली में कोचिंग के दौरान मुलाकात हुई थी। वह एक लाख रुपए लेकर दीपक की जगह परीक्षा दे रहा था।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
SII के अध्यक्ष पूनावाला ने कहा, कोविशील्ड की बूस्टर खुराक जरूरी