रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. College professor was harassing the medical student
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (18:47 IST)

प्रोफेसर कर रहा था मेडिकल छात्रा को परेशान, अंकसूची में की गड़बड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Medical College Professor
जयपुर। जयपुर में मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की एक छात्रा का पीछा करने और उसके अंकपत्र में गड़बड़ी कर उसे एक पेपर में अनुत्तीर्ण करने के आरोप में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर 24 जून को सुभाष नगर थाने में भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर शंकर पंवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354-डी (पीछा करना) और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी पुष्पा लखोटिया ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि प्रोफेसर उसका पीछा करता था और परेशान करता था। एक बार उसने परीक्षा के दौरान उसकी तस्वीर खींची और उसके मोबाइल फोन पर भेज दी। उसे परेशान करने के लिए उसने उसके अंक कम कर दिए जिससे वह एक पेपर में अनुत्तीर्ण हो गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
एक और ‘टीका’ मिल सकता है देश को, हेल्‍थ मिनि‍स्‍ट्री करेगी बायोलॉजिकल-ई को 1500 करोड़ का भुगतान