गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Aditynath tips to Uttar Pradesh MLA
Written By
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 30 मार्च 2017 (14:05 IST)

योगी के महामंत्र! बैठक में क्या कहा विधायकों से...

योगी के महामंत्र! बैठक में क्या कहा विधायकों से... - Yogi Aditynath tips to Uttar Pradesh MLA
लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य के भाजपा विधायकों की बैठक ली और उन्हें लोगों के बीच रहकर काम करने के मंत्र भी दिए। 
 
लोकभवन में करीब तीन घंटे चली बैठक विधायकों को मंत्र देते हुए कहा कि वे गाड़ी, मकान और गनर के लिए पैरवी न करें और शालीनता से रहें। अपने क्षेत्र में लोगों की तकलीफों में शामिल रहें। उन्होंने कहा कि हर विधायक उनके संपर्क में रहेगा। ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो। 
 
बैठक के बाद विधायक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बैठक में कहा गया कि विधायक अधिकारियों से फोन पर बात करते समय विशेष सतर्कता बरतें। सरकारी घर पर ज्यादा घर खर्च न करें। योगी ने कहा कि मैं विधायकों के काम पर नजर रखूंगा। विकास के मुद्दे पर वे मुझसे कभी भी मिल सकते हैं। 
 
योगी विधायकों को यह नसीहत भी दी कि उन्हें अपने क्षेत्र में किस तरह काम करना है। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। एक और विधायक ने कहा कि उन्हें कहा गया है कि विधायक के पास भी मंत्री जैसे ही पॉवर रहेंगे।
 
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ उवाच- मैं समझता हूं यूपी की बीमारी...