• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath understands UP illness
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 मार्च 2017 (14:12 IST)

योगी आदित्यनाथ उवाच- मैं समझता हूं यूपी की बीमारी...

योगी आदित्यनाथ उवाच- मैं समझता हूं यूपी की बीमारी... - Yogi Adityanath understands UP illness
उत्तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनते ही एक्शन में आए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं यूपी की बीमारी को जानता, समझता हूं। इसका इलाज करके रहूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि यूपी की सबसे बड़ी बीमारी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है। अभी तक राज्य में जात-पांत संप्रदाय के आधार पर राजनीति होती थी। योगी ने कहा कि मैं यूपी की बीमारी को करीब से समझता हूं। मैं यहां सड़कों पर घूमा हूं। लोगों से लगातार मिला हूं। मैंने यहां लोगों से भिक्षा प्राप्त की है। 
 
योगी ने कहा कि जिस दौर में लोग साधु को भीख नहीं देते, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे पूरा यूपी दे दिया है। उनकी उम्मीदों पर मुझे खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि मैंने मोदी से सबसे बड़ी एक बात सीखी है, वह है सकारात्मकता। इसी से मैं राज्य की समस्याओं का समाधान करूंगा। 
 
सूर्य नमस्कार और नमाज मिलते-जुलते : लखनऊ में चल रहे योग महोत्सव योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सूर्य नमस्कार और नमाज मिलते-जुलते ही हैं। योगी ने कहा कि सूर्य नमस्कार में जितने आसन और मुद्राएं आती हैं वही मुस्लिम बंधुओं की नमाज़ पढ़ने की क्रिया से मिलती-जुलती हैं। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक व्यायाम भी है, आसान भी है, प्राणायाम भी है और ध्यान भी है। योग के द्वारा हमारा एक विराट चरित्र जो तैयार होता है। हम नर से नारायण और जीव से जो ब्रह्म बनते हैं।
ये भी पढ़ें
भारत में जज नहीं बन पाई निक्की हैली की मां, जानिए क्यों...