योगी आदित्यनाथ की चिंता, सड़क सुरक्षा के लिए दिया इस बात पर बल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन नियमों को पाठ्यक्रमों में शामिल करने पर बल दिया है।
योगी मंगलवार को यहां उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच बसों के संचालन संबंधी करार के मौके पर बोल रहे थे। योगी ने कहा कि यातायात के सामान्य नियमों की जानकारी न होने की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे 12 से 15 मौतें प्रतिदिन हो रही हैं। सामान्य नियमों की जानकारी नहीं होने की वजह से हो रही इन मौतों से परिवहन नियमों में पाठ्यक्रम में शामिल कर बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि परिवहन अधिकारियों को दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर उसे दूर करने के उपाय करने चाहिए। दुर्घटनाओं से व्यापक जनधन की हानि हो रही है। करार पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच अब 199 मार्गों पर 56 हजार 474 किलोमीटर बसें चलेंगी।
योगी ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने पर आपसी सद्भाव, विकास और एक-दूसरे के प्रति राज्यों की भावनाएं बढ़ीं। राष्ट्रीय संप्रभुता को मद्देनजर रखते हुए अंतरराज्यीय संबंधों को भी महत्व मिला।
राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच अपार संभावनाएं बताते हुए उन्होंने कहा कि इस राज्य का हर नागरिक मेवाड़ की माटी से संबंध जोड़ना चाहता है। राजस्थान के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों पर जाना चाहता है। उसी तरह राजस्थान का नागरिक काशी और प्रयाग आने के साथ ही अयोध्या में रामलला और मथुरा में कृष्ण के दर्शन करना चाहता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारों का काम लोक कल्याण करना है। केवल अपनी सुविधा के लिए काम करना गलत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच हुए करार से दोनो राज्यों के सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे।
इससे पहले, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार तंज कसते हुए कहा कि पहले कुछ ही जिलों में विकास किया गया। वह बतौर मंत्री 45 जिलों का भ्रमण कर चुके हैं। कुछ चुनिंदा जिलों के बस स्टेशनों का विस्तार किया गया है, बाकी बस स्टेशनों में बारिश के मौसम में यात्री खड़े नहीं हो सकते। परिवहन विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया था। वह भ्रष्टाचार पर अंकुश और स्वच्छता को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ रहे हैं।
राजस्थान के परिवहन मंत्री युनूस खां ने कहा कि वह तीन साल से इस करार के लिए प्रयासरत थे, लेकिन अखिलेश यादव सरकार ने इस पर कोई तवज्जो ही नहीं दी। उन्होंने कहा कि अभी तक केवल 34 हजार किलोमीटर में दोनो राज्यों की बसें चलती थीं लेकिन इस करार के बाद यह दायरा 56 हजार किलोमीटर हो जाएगा। खां ने योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि बृज क्षेत्र की 84 कोसी परिक्रमा को विकसित कर धार्मिक सर्किट का स्वरूप दिलाएं। उन्होंने बताया कि 84 कोसी परिक्रमा का 54 किलोमीटर क्षेत्र राजस्थान में आता है।